राशनकार्ड धारकों के खाते में पैसा ||
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन को देखते हुए बिहार सरकार ने की थी घोषणा | अब आपदा प्रबंधन विभाग गुरुवार से राशनकार्ड धारकों के खाते में राशि डालना शुरू करेगा ||
बिहार के राशनकार्ड धारिकों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की गई घोषणा के तहत गुरुवार से ही राशनकार्ड धारकों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजना शुरू किया जाएगा. आपदा प्रबंधन विभाग ये राशि पहुंचाना शुरू करेगा | बताया जा रहा है कि करीब 168 करोड़ रुपये की कुल राशि सीधे कार्डधारकों के खाते में डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना (Corona) के चलते 23 मार्च को बिहार में लॉकडाउन घोषित होने के दो दिन बाद 25 मार्च को बिहार सरकार ने लोगों की सहायता के लिए बड़ी घोषणा की थी. इसके अनुसार लॉकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों, प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित पंचायतों में मौजूद राशन कार्डधारी परिवार को एक हजार रुपये दिए जाएंगे ||
nice sir
ReplyDeleteHello
ReplyDeleteHii
ReplyDelete