कृषि विभाग बिहार सरकार
किसान भाईयों व बहनों कृपया ध्यान दें |
सभी किसान भाइयों व बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग बिहार राज्य बीज निगम के माधयम से खरीफ मौसम 2020 की NFSM, RKVY, SMSP, व राज्य योजनान्तर्गत विभिन्न फसलों के बीज अनुदानित दर पर वितरण करने की यौजना कार्यान्वित की जा रही है |
जिन किसानो को बीज लेना है वो DBT portal पर बीज हेतु आवेदन कर सकते है | किसानो द्वारा आवेदित मात्रा पंचायत के सम्बंधित कृषि समन्वक को स्वत: चला जायेगा || जिन किसानो का चयन होगा उनको कृषि समन्वयक द्वारा बीज प्राप्ति के सम्बन्ध में सुचना दे दी जाएगी | जो किसान ऑनलाइन आवेदन करंगे उनके निबंधित मोबाइल न० पर विभाग दवारा एक OTP भेजा जायेगा | निर्दिष्ट बीज विक्रेता के पास जा कर अपना OTP बताकर बीज का अनुदानित मूल्य घटा कर बाकि राशि का भुगतान करके बीज प्राप्त कर सकते है | किसानो तक आसानी से बीज पंहुचाने के लिये प्रयोग के तौर पर सात जिलों को (बांका, मधुबनी,मुजफरपुर,नवादा,गया,समस्तीपुर, व रोहतास) सशुल्क होम डिलीवरी की व्यवस्था की जा रही है | जो भी किसान ऑनलाइन आवेदन मे होम डिलीवरी का विकल्प चयन करेंगे उनको बीज घर तक पंहुचाया जायेगा |
जिन किसानो को अनुदान पर बीज लेना है वो 20 अप्रैल 2020 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
No comments:
Post a Comment